Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
इंदौर के अभय प्रशाल में संस्था सार्थक द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम खोलने की कड़ी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा यहां पहुंचे। इंदौर और आसपास की लगभग 60 से ज्यादा कंपनियां इस मेले में युवाओं का इंटरव्यू लेने पहुंची। इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में रोजगार को बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए है। इसी कड़ी में एमएसएमई सेक्टर के लिए जहां टैक्स परसेंट कम किया गया है वही नए उद्योग भारत में लगे, नई कंपनी यहां आए इसके प्रयास भी किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का रणनीति का असर नजर भी आ रहा है, दुनिया भर की कंपनियां अब भारत में निवेश करना चाहती है और एफडीआई रिकॉर्ड भी देखा जाए तो साफ हो जाएगा कि आज तक का सबसे ज्यादा फॉरेक्स रिजर्व्स भारत में है। मोदी सरकार का बखान करते हुए ठाकुर ने देश की विकास दर को बेहतर बताते हुए कहा कि अगले साल तक देश की विकास दर 6% तक पहुंच जाएगी। उनका कहना है कि आईएमएफ और आरबीआई ने भी इसके संकेत दिए है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended