लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। इस परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो वहीं हाईस्कूल के 30,20,607 छात्र भाग लेंगे। कुल 56,07,118 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए एक लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं। सुबह आठ बजे से 11:15 बजे तक पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र हिंदी की परीक्षा दे रहे हैं। जबकि, शाम की पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट के छात्र पहले दिन हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा देंगे।
Be the first to comment