अटारी पर खुला कस्टम का पहला डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर

  • 4 years ago
अमृतसर. अटारी पर कस्टम विभाग के पहले डॉग स्क्वायड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन 14 फरवरी को हुआ था। प्रशिक्षण का नाम 'कस्टम के-9 सेंटर' है। वर्तमान में केंद्र में 11 डॉग्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां से ट्रेनिंग लेकर डॉग देशभर की सीमाओं पर तैनात होंगे। सात साल में 242 डॉग्स को ट्रेंड करने का लक्ष्य है।

Recommended