Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
गोंडा। अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात गोपालबाग में स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों का ताला तोड़ 15 हजार नगद , लाखों के आभूषण व अन्य सामान उठा ले गए। सुबह होने पर कस्बे में चारों तरफ चोरी का  हल्ला होने पर सभी लोग आवाक  रह गए, जिसकी सूचना व्यापारियों ने पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । खरगूपुर थाना क्षेत्र के कस्बा गोपालबाग में अज्ञात चोरों ने बृजेश सोनी के सोने-चांदी के दुकान का ताला तोड़ 15 सो नगद एक कील का बॉक्स 10 चांदी का सिक्का 250 ग्राम चांदी अंगूठी का बॉक्स जिसमें 40 अंगूठी थी चांदी का कछुआ, चरण पादुका मछली उठा ले गए।  वही दुर्गेश सोनी उर्फ मंसाराम सोनी इटियाथोक रोड पर स्थित सोने चांदी की दुकान का ताला तोड़ दो हजार नगद किल का बॉक्स तीन चांदी का सिक्का चांदी का राखी उठा ले गए। उमाकांत उपाध्याय निवासी रुपईडीह के हार्डवेयर का की दुकान का ताला तोड़ ₹1000 नगद तंत्र टायर्स पेंट तुल्लू पंप पुट्टी लोहे की पाइप अन्य सामान उठा ले गए अनिल यादव निवासी मझौवा के जनरल स्टोर एवं ढाबली का ताला तोड़ 3000 नगर घड़ी तेल सेंट टॉर्च दो बंडल बिजली का तार व अन्य सामान उठा ले गए। वही डॉअतुल शुक्ला व डा मोनू शुक्ला के क्लीनिक का ताला तोड़ ₹5000 नगद दवा सिर्फ अन्य सामान उठा ले गए। सुबह होने पर कस्बे में चारों तरफ दुकानों का ताला छोरी काला होने पर कस्बे के लोग भयभीत होकर अवाक रह गए । दुकान संचालकों ने अपने-अपने दुकानों का अवलोकन कर चोरी गए सामानों का आकलन करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। इस संबंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर राजकुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended