सुलतानपुर के लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाबा बाजार में शनिवार तड़के एक पिकअप पहले ट्रैक्टर से टकराई फिर अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। पिकअप पर सवार दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वही आधा दर्जन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिकअप पर रायबरेली जिले से मजदूर सवार हुए थे, जो मऊ जिले में भट्टे पर काम करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेयबाबा बाजार में पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ है जो आए दिन हादसे का कारण बन रहा है। शनिवार तड़के उक्त चेक पोस्ट फिर बड़े हादसे का कारण बना। भीषण सड़क हादसे में पिकअप सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रायबरेली जिले के खीरो थाना अंतर्गत चंन्दिका बक्श खेड़ा निवासी राजेश पुत्र सत्य नरायण, रायबरेली जिले के लक्ष्मीशंकर पुत्र केदारनाथ और उन्नाव जिले के थाना मवई अंतर्गत नैकहा मवई रामबुज पुत्र रामसुन्दर की मौत हो गई है। वही घायल अन्य मजदूरों को पुलिस और स्थानीय लोगो ने सीएचसी कादीपुर पहुंचाया।
Be the first to comment