बाराबकी-गश्त के दौरान पुलिस को मिला तस्करी करता युवक

  • 4 years ago
बाराबंकी - फतेहपुर कोतवाली पुलिस को गश्त  के दौरान मिली बड़ी कामयाबी। अवैध माँस की बिक्री का काम बंद होने पर युवक ने  शुरू किया तस्करी का काम। लगभग 12 लाख रुपये कीमत की 40 ग्राम मॉर्फिन के साथ पकड़ा गया अभियुक्त। अभियुक्त हमीद कोतवाली फतेहपुर के मछली मंडी का निवासी है। सुबह मार्फीन लाते हुए पकड़ा गया अभियुक्त।

Recommended