राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर चल रहें विरोध में प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरेप है कि इस विरोध को करते 21 दिन बीत गए है। लेकिन प्रदेश व केंद्र सरकार ने हमारी मांग को अनसुना कर रहे है। यह वहीं सरकार है जो देश में यह ढिंढोरा पीट रही थी,कि हमारी सरकार सभी औरतों को समान अधिकार देंगी। और औरत ते हक के लिए यही सरकार बेहतर है। लिकिन एसा कुछ नही देखने को मिल रहा है।
Be the first to comment