हरदोई के शाहाबाद में तिलक की रस्म होने के बाद भी शादी टूट गयी। लड़की के घरवालों ने दूल्हे पर मारपीट का आरोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी है। दरअसल शाहजहांपुर के गुर्रा भमौली की रहने वाली महिला ने अपनी लड़की के होने वाले ससुराल वालों पर शादी से मना करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है। लड़की की मां का आरोप है कि उसकी शादी थाना बेहटा गोकुल के गांव भदेउना निवासी अभिषेक के साथ तय हुई थी। तिलक में वर पक्ष को काफी दान दहेज और नगदी भी थी। बारात होने के 10 दिन पूर्व वर पक्ष की ओर से शादी करने से मना कर दिया गया। मंगलवार को उसकी मां ने वर पक्ष के लोंगों को संकटा देवी मंदिर में बुलाया और शादी से मना करते हुये उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत लड़की की माँ ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Be the first to comment