Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Team India's second successive Super Over win against New Zealand on Friday to the team's never-say-die attitude, middle order batsman Manish Pandey said they will push for an unprecedented 5-0 series whitewash in the fifth T20 International.A nervous New Zealand threw it away yet again as a perseverant India prevailed in the Super Over for the second successive time to take a 4-0 lead in the T20I series on Friday.

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर में मिली जीत को टीम का कभी हार ना मानने वाले जज्बा करार देते हुए कहा कि उनकी कोशिश सीरीज का 5-0 से जीतने की होगी। न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर आसानी से लक्ष्य हासिल करने वाली स्थिति से शुक्रवार को यहां मैच गंवा दिया जिससे पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की बढ़त 4-0 की हो गई। मैच के बाद मनीष पांडे ने कहा-हमारे पास सीरीज को 5-0 से जीतने का मौका है और ऐसा करना बेहद ही शानदार होगा। पांचवें मैच में हमारी कोशिश यही होगी।

#INDvsNZ #T20ISeries #ManishPandey

Category

🥇
Sports
Be the first to comment
Add your comment

Recommended