Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
ग्वालियर. पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को बस ड्राइवर बन गए। उन्होंने  मोतीमहल गेट के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में मंगाई गईं 7 बसों की शुरूआत की। वह खुद बस में चालक की सीट पर बैठे और बस चलाई। उन्होंने बैजाताल का पूरा चक्कर लगाया। सिंधिया के साथ बस में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मुन्नालाल गोयल और कांग्रेसी सवार थे।



पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर के प्रांगण में शुक्रवार को 7 सिटी बस, दो मल्टीपरपज पार्किंग, कंट्रोल कमांड सेंटर के लोकार्पण, आईटीएमएस एवं सेल्फी प्वाइंट का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। सिंधिया मोतीमहल के ट्रेजरी भवन को पुराने स्वरूप में देख कर कहा कि मानसिंह पैलेस की तर्ज पर इमारत के फ्रंट पर पेंटिंग की जाए। इससे इमारत और ज्यादा सुंदर नजर आएगी।



सिंधिया ने शुक्रवार को एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर का फीता काटने के बाद सेंटर और इमारत को देखा। यहां पर लगी शहर की पुरानी तस्वीरों को देखते हुए सिंधिया विक्टोरिया मार्केट की फोटो पर रुक गए।सीईओ स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन महीप तेजस्वी से बोले-महाराज बाड़ा इसी तर्ज पर दिखाई देना चाहिए। उन्होंने यहां पर 85.47 करोड़ रुपए की राशि के कार्यों को लोकार्पण और भूमिपूजन किया। 

Category

🗞
News

Recommended