To strengthen the party organisation in Uttarakhand for the 2022 Assembly elections, the All India Congress Committee (AICC) on Saturday approved a new team. Uttarakhand Congress chief Pritam Singh dissolved the state executive. The Uttarakhand Pradesh Congress Committee (UPCC) now has 242 members, including 22 vice-presidents, 31 general secretaries.
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उतराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. नई टीम में 90 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें 22 उपाध्यक्ष सहित 31 महासचिव शामिल हैं. खास बात ये है कि युवा चेहरे और महिलाओं को भी कार्यकारिणी में स्थान मिला है.