व्यापार मेले में कार शो-रूम में आग लगी

  • 4 years ago
ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार देर रात महिंद्रा कार के शो-रूम में आग लग गई। इससे शो रूम के पीछे यार्ड में रखी 6 गाड़ियां जल गईं। सूचना फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।



ग्वालियर व्यापार मेले में देर रात 2 बजे ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के शो-रूम में आग लग गई, शोरूम पर तैनात गार्ड ने फायर ब्रिगेड और शो-रूम के मालिक मुकेश शर्मा को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम के अंदर 50 से ज्यादा गाड़ियां रखी हुई थीं। साथ ही आसपास फोर व्हीलर और टू व्हीलर के भी कई शोरूम हैं। 



शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका  

शोरूम के मालिक मुकेश शर्मा ने बताया कि आग से शो-रूम के अंदर रखी 6 गाड़िया जल गई हैं। इनमें 70 लाख रुपए कीमत की स्कॉर्पियो और 30 लाख रुपए कीमत की बोलेरो गाड़ियां शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

Recommended