गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 12 तारीख की रात को हुए समरीन हत्याकांड का खुलासा लोनी बॉर्डर थाना पुलिस द्वारा किया गया। आरोपी पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की शाजिश रची, जिसमें आरोपी आसिफ साजिश के तहत अपनी पत्नी को डॉक्टर रविंद्र के जरिए जहर देकर मारने की कोशिश कर चुका है।
आसिफ के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस की शक की सुई आसिफ पर घूम गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आसिफ ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसने और डॉक्टर रविन्द्र ,संदीप कुमार , नरेश सुनील शर्मा जो कि फरार हैं उनके साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया । पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसका अपनी साली से अवैध संबंध था। वह उसके साथ शादी करने के एवज में समरिन को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच रहा था।
Be the first to comment