खेल मंत्री ने उड़ाई पतंग, कहा प्रदेश भी है पतंग की तरह तरक्की की उड़ान पर

  • 4 years ago
मकर सक्रांति का पर्व देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंत्री जीतू पटवारी ने भी पतंग उत्सव का आनंद लिया और जमकर पतंगबाजी की। राऊ विधानसभा में आयोजित हुए पतंग उत्सव कार्यक्रम में शामिल मंत्री पटवारी ने अपने समर्थकों और विधानसभा के लोगों के साथ पतंगबाजी में हाथ आजमाएं। इस मौके पर मंत्री पटवारी ने सभी को संक्रांति की बधाई देते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की सीख दी। वही मंत्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश भी पतंग की तरह तरक्की की उड़ान पर है। प्रदेश के मुखिया सीएम कमलनाथ के हाथ में प्रदेश की बागडोर हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर रहेगा।