रायपुर महापौर चुनाव स्थगित करने की मांग

  • 4 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महापौर चुनाव को लेकर सोमवार को सियासत गरमा गई है। एक ओर जहां निगम में पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद मेयर निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सड़कों पर उतर आए हैं। महापौर चुनाव का अवैधानिक बताते हुए भाजपा नेता राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव की सूचना निगम आयुक्त ने जारी की है, जबकि कलेक्टर को जारी करनी चाहिए। उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट जाने के भी संकेत दिए हैं। 

Recommended