रतलाम नामली नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा तत्कालीन सीएमओ अरुण कुमार ओझा ठेकेदार सैयद अख्तर सहित पांच अन्य कोचा तालाब निर्माण में एक करोड़ रुपयों से ज्यादा भ्रष्टाचार करने पर एफ आई आर दर्ज l पूर्व में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों के गबन करने के मामले में सीएमओ और तत्कालीन अध्यक्ष चल रहे हैं फरार l प्रेम शंकर पटेल तहसीलदार के आवेदन पर देर रात 5 से ज्यादा मामलों में नामली थाने में किया प्रकरण दर्ज l घोटालेबाज सीएमओ वर्तमान में सागर जिले की कोटर नगर परिषद में सीएमओ है l नामली थाने का है मामला आपको बता दें कि नामली के दिलीप चौधरी ने कोचा तालाब निर्माण में गबन के मामले में कलेक्टर को आवेदन किया था जिस पर जांच की गई l ऐसा नामली थाना प्रभारी ने बताया l
Be the first to comment