Sushil Modi ने Bihar में NPR लागू होने की बताई तारीख, Nitish के मंत्री बोले- हमें तो पता ही नहीं।

  • 4 years ago
Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi said on sunday that Bihar will launch a data collection drive for the National Population Register (NPR) on May 15 and the exercise will conclude on May 28. the evoking a response from senior JDU leader Shyam Rajak who said Chief Minister Nitish Kumar was the right and "competent person" to make such announcements.

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। तमाम विपक्षी दल सरकार को इस मसले पर घेरने में लगे हैं और इसके खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इन तमाम विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार का रुख नर्म पड़ता नहीं दिख रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनपीआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एनपीआर को लेकर फैसला ले लिया गया है. पूरे देश में एनपीआर का काम 1 से 30 सितंबर तक चलेगा जबकि बिहार में इसे 15 मई से 28 तक पूरा कर लिया जाएगा.

#SushilModi #NPR #JDU

Recommended