#LantanaCamara #Lantana #LantanaShrub #Panchkuyi, #Kuri, #Raimunia #Tantani हम ऐसे फ्लावर प्लांट के बारे में बताने वाले हैं जिसके फूल बहोत ही खूबसूरत होते हैं और इसको लगाना बहोत आसान होता है. इसका बोटैनिकल नाम लैंटाना कामरा है हम भारत में इसे अलग अलग नामो से बुलाते है जैसे :;पंच्कुली, कुरी, रईमुनिया और मराठी में तन तनी बोलते हैं.
यह वेरबेना shrub यानी कि वेरबेनेसी फॅमिली से आते है. यह एक ग्रेट shrub माना जाता है ग्राउंड को कवर करने के लिए....
Be the first to comment