मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलधरपुर थाना के धरमागतपुर गांव के पास गांव वालों ने रेलवे पटरी लाइन कटी देखी तो उनके होश उड़ गए। उसी दौरान शाहगंज बलिया पैसेंजर ट्रेन पटरी पर आते देख तत्काल सूचना रतनपुरा स्टेशन को दी। वाकी-टाकी से ट्रेन को रोका गया, जिससे हादसा होते-होते ट्रेन बाल-बाल बच गई। ट्रेन रुकने के दौरान देखने पर कुछ पत्र मिले। फिलहाल पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर रही जांच।
रेलवे ट्रैक के पास से मिले पत्र में 50 करोड़ रुपये के साथ पत्नी को वापस मायके भेजने की मांग की है। पत्र में सिरफिरे युवक ने लिखा है कि अगर उसकी दोनों मांगें नहीं मानी गईं तो वो इससे भी बड़ी तबाही मचा देगा। दो इंच रेल ट्रैक कटने क कारण रेल संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।
Be the first to comment