नागपुर. महाराष्ट्र के विदर्भ में लोगों को फिर एक बार बेमौसमी बारिश का कहर झेलना पड़ सकता है। बुधवार देर रात से नागपुर समेत विदर्भ के अकोला, वर्धा और यवतमाल में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। जिसके चलते किसानों की फसलों पर संकट आ गया है। मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक, अगले 6-8 घंटों के दौरान कांकेर, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, गोंदिया, लातूर, नागपुर, वर्धा और यवतमाल में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Be the first to comment