इंदौर में चंपू अजमेरा पर शिकंजा कसते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन ने पिपलिया कुमार में बनी एड्रेस टाउनशिप में कार्रवाई की। आज सुबह 8 बजे नगर निगम की टीम बॉबे हॉस्पिटल चौराहे पर पहुंच गई। तीन जेसीबी, पोकलेन और दर्जनों मजदूरों का दल पीपल्या कुमार स्थित शराब दुकान के बाहर जाकर खड़ा हो गया। यहां पर द एड्रेस टॉउनशिप में भू माफिया चंपू अवैध रूप से क्लब हाउस बना रहा था। निगम ने यहां दो पोकलेन, चार जेसीबी मशीनों से कई निर्माणाधीन इमारतों को ध्वस्त किया। जिन इमारतों में रहवासी रह रहे हैं उनमें किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई।
Be the first to comment