बाड़मेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम गहलोत एक किसान की जेब की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं। हुआ यूं कि राजस्थान में इन दिनों पाकिस्तान की ओर से आने वाले टिड्डी दल से किसान खासे परेशान हैं। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल करोड़ों की फसलें चट कर चुके हैं।
इसी सिलसिले में राजस्थान मुख्यमंत्री बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर के दौर पर आए और टिड्डी दल के हमले से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री जब बाड़मेर जिले के धनाऊ क्षेत्र के दौरे पर थे तब एक खेत में निरीक्षण के दौरान किसान ने उनसे अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि खेत में बड़ी संख्या में टिड्डी दल मरा पड़ा है।
Be the first to comment