ब्रांडेड कंपनी के फर्जी लोगो लगाकर विदेश भेजे जाते थे पंपसेट

  • 4 years ago
आगरा. जिले के एत्माउद्दौला इलाके के फाउंड्री नगर में गुरुग्राम की ऊषा इंटरनेशनल कंपनी के लोगों लगाकर फर्जी तरीके से नकली पंपसेट बन रहे थे। इन्हें विदेश भेजा जाता था। इन पर होलोग्राम और मार्का भी लगाया जा रहा था। सोमवार देर शाम को कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। जहां से 42 पंपसेट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।



ऊषा इंटरनेशनल कंपनी के मैनेजर राजेश कुमार सिंह, सीनियर एसोसिएट अमित कुमार, सीनियर टीम लीडर परमजीत, कुलदीप सिंह, पी एंड जी एसोसिएशन के हृदय नारायन ने पुलिस को फाउंड्री नगर में ऊषा कंपनी के नकली पार्ट्स बनाने की फैक्टरी संचालित होने की जानकारी दी थी। इस पर थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम ने छापा मारकर नकली पार्ट्स और संचालक को पकड़ लिया।



प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि फाउंड्री नगर स्थित बी-52 नंबर में यह फैक्टरी संचालित हो रही थी। जमुना विहार कॉलोनी, कमला नगर निवासी उमेश अग्रवाल शिवम इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्टरी चला रहे थे। इसमें पहले बोरियों का गोदाम था।



अब पंपसेट बनाए जा रहे थे। इन पर ऊषा कंपनी का लेबल लगाया जाता था। इसके बाद सीरिया और ईराक में सप्लाई हो रही थी। फैक्टरी से 42 पंपसेट मिले, जिनकी कीमत तकरीबन 18 से 20 लाख रुपए है। उमेश के बेटे तुषार जिंदल को मौके से पकड़ लिया गया।



मशीनों पर ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड का होलोग्राम, मार्क लगाया हुआ था। जांच में यह नकली मिले। आरोपी ने बताया कि एक साल से फैक्टरी चला रहा है। फैक्टरी से बरामद पंपसेट को भी विदेश भेजने की तैयारी थी। 

Recommended