लखनऊः 10 रुपये कम न करने पर मछली विक्रेता को चाकू से हमला कर मार डाला

  • 4 years ago
lucknow-man-did-murdered-of-fish-seller-for-10-rs

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 रुपये के लिए एक मछली विक्रेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपित ने मछली विक्रेता की गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्‍था में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

दरअसल, चिनहट कस्बा के रहने वाले राकेश कश्यप (45) मछली मंडी में दुकान लगाए थे। आरोप है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ का रहने वाला युवक नवीन बाजार में मछली लेने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 10 रुपये छोड़ने को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। गुस्से में नवीन बाजार से एक चाकू लेकर आया और राकेश के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले में राकेश लहूलुहान होकर गिर पड़े, जिन्हें पुलिस निजी अस्पताल लेकर गई, जहां राकेश की मौत हो गई।

Recommended