Congress General Secretary Priyanka Gandhi said The question of my security is not a big question rather a small one. There is no need to discuss it. Today we are raising the issue of security of the uttar pradesh people.
सीआरपीएफ के बयान पर प्रियंका गांधी ने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्याओं के सामने मेरी सुरक्षा का मुद्दा बहुत छोटा है. प्रियंका ने कहा कि मेरी सुरक्षा से जनता का लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर स्कूटी का चालान हो गया है तो हम जुर्माना भर देंगे. प्रियंका बोलीं कि कई ऐसे लोग गुमनाम तरीके से जेल में डाले गए हैं, इस चिट्ठी में पुलिस प्रशासन खुद गलत है.
Be the first to comment