अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

  • 4 years ago
शिमला. हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा इस एक्ट में कहीं पर भी किसी की भी नागरिकता छीनने का प्रावधान ही नहीं है। बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक भाई आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है। कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता जाने वाली है। मैं यहां से राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए।

Recommended