उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के किनारे कंडोम का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। हाईवे किनारे कंडोम का बड़ा ढेर होने की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस भी दौड़ी और उसने वहां घेरा डालकर भीड़ को वहां से हटाया। पुलिस ने कंडोम के जखीरे को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच के आदेश एसडीएम ने दिए हैं।