Watch Video: बेबस किसानों की फसलें बचाने यहां शिक्षक लगे हैं टिड्डियां भगाने

  • 4 years ago
Watch-locusts-attack-gujarat-teachers-and-students-saves-crops-in-rural-area-video


गांधीनगर. उत्तर गुजरात में इन दिनों टिड्डियां कहर बरपा रही हैं। 2019 की शुरूआत से ही टिड्डियों के दल पाक की तरह से राजस्थान—गुजरात राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचते रहे हैं। सरकार ने जब हजारों हेक्टेयर फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया, तो टिड्डी दल में कमी आई। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद फिर टिड्डियां आने लगीं। अब बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा और पाटणं जिलों में कोहराम मचा हुआ है। 10 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर फसलें तबाह हो गईं। किसानों को कोई उपाय नहीं सूझ रहा। तमाम कोशिशों के बावजूद टिड्डियां फसलों को चट किए जा रही हैं। ऐसे में गुजरात से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल के बच्चे और शिक्षक टिड्डियों का भगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Recommended