मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबार जिले में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गएऔर पटरी से उतरे कोचों को उठाने का काम शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन पर आ रही थी। तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बता दें हादसा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड की तरफ हुआ। बता दें कि काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन हर रोज सुबह काशीपुर-रामनगर होते हुए काठगोदाम तक जाती है। आज सुबह जब ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था उसी वक्त आउटर के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
Be the first to comment