कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कांग्रेसी एक दूसरे को मारने-पीटने पर आमादा हो गए। दरअसल यहां नगर पालिका कटघोरा में रतन मित्तल को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस के ही नेताओं में आपस में विवाद हो गया। स्थिति झूमाझटकी की बन गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रिटर्निंग आफिसर की फटकार के बाद वहां जमी भीड़ छंट गई। इस घटना के बाद यह तय हो गया है कि रतन मित्तल की राह आसान नहीं रहने वाली । दरअसल वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी लालबाबू सिंह की जगह रतन मित्तल को उम्मीदवार बना दिया है।
Be the first to comment