कानपुर: बीच सड़क पर महिला पुलिसकर्मी ने शोहदे को जूते से पीटा, देखें वीडियो

  • 4 years ago
female-policeman-beat-up-shoheda-with-shoes-in-kanpur

कानपुर। हैदराबाद और उन्नाव की घटनाओं के बाद कानपुर जिले में एंटी रोमियो टीम सक्रिय हो गई है। एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने मंगलवार की सुबह कानपुर जिले के बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के पास छात्राओं पर फब्तियां कस रहे एक शोहदे को पकड़ लिया। महिला सिपाही ने मनचले की लात-घूंसों फिर जूते से जमकर पिटाई की। बता दें कि महिला सिपाही ने आरोपी को 27 सेकेंड में 23 जूते मारे। आरोपी पर धारा 294 के तहत कार्रवाई हुई है।

दरअसल, स्कूल के समय एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाही को मनचलों पर नजर रखने के लिए शनिदेव चौराहे पर तैनात किया गया है। चौराहे के आसपास चार से पांच स्कूल हैं, जिसमें रोजाना सुबह और दोपहर छात्राएं आती जाती हैं। सुबह एक मनचला चौराहे पर खड़ा होकर छात्राओं पर फब्तियां कस रहा था और अश्लील गाने गा रहा था। परेशान छात्राओ ने पुलिस पिकेट के सिपाहियों को जानकारी दी। इसपर एंटी रोमियो टीम की महिला सिपाही चंचल चौरसिया ने उसे पकड़ लिया।

Recommended