मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की जान चली गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे का सबब बने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। दरअसल कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति विहार निवासी छोटू की 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी आर्मी स्कूल में कक्षा 10 और उसकी छोटी बहन 12 वर्षीय अंजली कुमारी कक्षा छह की छात्रा थी।