Another film is being made on India's Prime Minister Narendra Modi. The title of the film is 'Modi Ji Ki Beti'. The subject of the film has not been revealed yet. The film is said to be full of action-comedy. Filmmaker AD Singh is going to debut in the world of directions with 'Modi Ji Ki Beti'.
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर एक और फिल्म बन रही है। फिल्म का टाइटल 'मोदी जी की बेटी' है। फिल्म का सब्जेक्ट की जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है फिल्म एक्शन-कॉमेडी से भरी होगी। फिल्ममेकर एडी सिंह 'मोदी जी की बेटी' से डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं।