Train Winter Season में नहीं होगी Late,Indian Railway ने fog से निपटने की तैयारी की | वनइंडिया हिदी

  • 4 years ago
It has often been seen that trains get late due to fog in cold weather. Many times the train is so late that it has to be canceled. In such a situation, people traveling by train have to face a lot of problems .. But in the coming days people will get rid of this problem, Now the Indian Railways has made great preparations to deal with these situations. Railway Minister Piyush Goyal tweeted that if the train is late than the scheduled time, then its information will be given to the registered mobile number.

अकसर देखा गया है कि ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो जाती है. कई बार तो ट्रेन इतनी लेट हो जाती है कि इसे कैंसिल तक करना पड़ता है. ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..लेकिन आने वाले दिनों में लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी, अब भारतीय रेलवे ने इन परिस्थितियों से निपटने के लिए बड़ी तैयारी की है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि अगर ट्रेन तय समय से ज्‍यादा लेट होती है तो इसकी जानकारी आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी

#IndianRailway #PiyushGoel #Winterseason #TrainlateInWinter

Recommended