आज़म खान की पत्नी और बेटे और सभापति सहित 3 पर मुकद्दमा दर्ज,, एंकर

  • 4 years ago
FIR against azam khan wife and son in govt land conspiracy in rampur

रामपुर। सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब सरकारी जमीन के हेरफेर के मामले में आजम खान की पत्नी तजीम फातिमा, बेटे अब्दुल्लाह आजम और तत्कालीन सभापति सहित तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के विकास भवन के बराबर एक सरकारी जमीन पर क्वालिटी बार रेस्टोरेंट्स था, जिसको आजम खान ने अपनी सत्ता में रहते हुए अपनी पत्नी के नाम आवंटन कर उनको किराएदार बना दिया था। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी, जिस पर जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस आधार पर जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक अंगनराज की ओर से आजम खान की विधायक पत्नी तजीम फातिमा, उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और तत्कालीन सभापति सैयद जफर अली जाफरी इन तीनों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइंस में धारा 420, 467, 468, और 471 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Recommended