मुंबई. विधानसभा चुनाव में मालशिरस सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए राम सतपुते एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मजदूर पिता के बेटे राम सतपुते ने अपनी जीत पर कहा, 'ये मेरे लिए खुशी की बात है और यह वैसा ही है, जैसे अभी एक फिल्म आई थी। इसमें कहा गया था- राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, जो असली हकदार होगा वही राजा बनेगा।'
Be the first to comment