'हैया हो' में ग्लैमरस दिखीं रकुलप्रीत

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. 'मरजावां' का गाना 'हैया हो हैया' रिलीज हो गया है। यह गाना 1988 में आई दयावान के गाने का रिक्रिएशन है। गाने में रकुलप्रीत सिंह ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म के हीरो  सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं और हीरोइन तारा सुतारिया है। रकुल केवल एक गाने में नजर आएंगी। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।