Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
[11:52 pm, 19/10/2019] Riti: बाहुबली का चंद्रयान लांचिंग से पूर्व ही फेल
[11:56 pm, 19/10/2019] Riti: इसे महज इत्तफाक कहेंगे या और कुछ कि पूर्वांचल में बाहुबली के उदाहरण बन चुके और प्रतिद्वंदी दो माननीयों के सब पुत्रों के खिलाफ 1 महीने के भीतर ही धारा 420 यानी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए बात हो रही है बाहुबली से माननीय मने बृजेश सिंह मुख्तार अंसारी के पुत्रों की मुख्तार अंसारी के पुत्रों की बृजेश सिंह के पुत्र सिद्धार्थ सिंह के खिलाफ थाने में 24 सितंबर को धोखाधड़ी कर सरकार जमीन हथियाने का मामला सामने आया था जिसके बाद उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ मामला पांडे साहब के बगीचे का है इसमें सिद्धार्थ सिंह के साथी मुंबई और वाराणसी के कई बिल्डरों के नाम है सिद्धार्थ सिंह स्वयं ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक है आरोप है कि दस्तावेज में हेराफेरी कर सरकारी रिकॉर्ड से विकास प्राधिकरण का नाम काटकर राय कृष्ण चंद्र की पुत्रियों पुष्प लता स्नेह लता आदि का नाम चढ़ा दिया गया इसके बाद इसने लेता लता की तरफ से बृजेश सिंह के पुत्र के नाम से जमीन एग्रीमेंट कराया गया आरोप है कि जमीन हड़पने के लिए यहां 24 सितंबर को पुष्प लता है कि तेरा ही का कार्यक्रम रखा गया ताकि कब्जा साबित हो सके परंतु जिला प्रशासन को खबर लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मुकदमा कायम हो गया इसी प्रकार बृजेश सिंह के कट्टर प्रतिद्वंदी मुख्तार अंसारी का मामला सामने आया आरोप है कि मुख्तार के पुत्र अब्बास अंसारी ने एक ही शस्त्र लाइसेंस पर अलग-अलग राज्यों में 6 विदेशी खरीद लिए इसके लिए भी हेराफेरी की गई कल लखनऊ यूपी पुलिस दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारकर विदेशी शस्त्र 4000 से ज्यादा कर दो धारा 420 के शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया संयोग ही कहा जाएगा कि दोनों माननीय बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी लंबे समय से जेल में बंद है बृजेश जहां वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद है

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended

0:06
Up next