ज्वैलर्स शोरूम में 10 लाख रुपए की लूट

  • 5 years ago
नीमकाथाना (सीकर)। आदर्श कॉलोनी स्थित डांवर ज्वैलर्स शोरूम में शुक्रवार को दिनदहाड़े चार नकाबपोश लुटेरे रिवॉल्वर की नोक पर करीब 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। लुटेरे काली और सफेद रंग की दो बाइक पर आए थे। ये दोपहर 2:10 बजे पहुंचे और महज दस मिनट में लूट करके फरार हो गए। शोरूम के मालिक रमेश सोनी नीमकाथाना डीएसपी रामवतार सोनी के परिवार में भतीजा है। लुटेरे आदर्श कॉलोनी से श्याम मंदिर होते हुए फरार हुए।