बजाज ऑटो ने अपने आइकोनिक स्कूटर चेतक को इलेक्ट्रिक के साथ आखिरकार अनवील कर दिया। इस स्कूटर को कंपनी जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी। ये बजाज का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। कंपनी इसे अरबेनाइट ब्रांड के तहत लेकर आ रही है जिसकी बिक्री पहले बेंग्लूरू व पुणे में की शुरू की जाएगी। बाद में इसे चरणबद्व तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला एथर 450 व ओकीनावा प्रेज जैसे ई स्कूटर से होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखें ये वीडियो।
Be the first to comment