Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Shamli viral video: young man kills a minor girl after physical attack attack, police arrested him


शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 5 दिन पहले हुई नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अनुज नाम के युवक को बतौर हत्यारोपी दबोचा है। अनुज पर किसी को शक नहीं हो रहा था, जबकि वह किशोरी के गायब होने के बाद ग्रामीणों के साथ उक्त किशोरी को ढुंढवा रहा था। शामली के एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या वाले दिन दोपहर के समय किशोरी अपने पिता को खेत पर खाना देने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। चिंतित परिजन पड़ोसियों के साथ उसकी खोजबीन में जुट गए। किशोरी को खोजने वाले लोगों में वह युवक सबसे आगे था, जिसने उसकी हत्या की थी। मगर, किसी को उस युवक पर शक नहीं हुआ। पुलिस ने जब जांच—पड़ताल शुरू की तो अनुज की स्थिति संदिग्ध मिली। जिसके बाद पुलिस ने अनुज को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended