Former Australia all-rounder Shane Watson popular social media photo sharing application Instagram got hacked on Tuesday. Illicit photos appeared on Watson’s verified handle and the Aussie has now issued a statement regarding the same. Earlier, Watson’s Twitter account was also targeted as his name and profile picture were changed and objectionable posts were uploaded.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। वॉटसन के इंस्टाग्राम अकाउंट से पिछले 45 मिनट में करीब 24 अश्लील पोस्ट शेयर की गई हैं। वॉटसन इन दिनों भारत में हैं और 21 घंटे पहले (14 अक्टूबर) उनके अकाउंट से एक इवेंट की फोटो शेयर की गई थी, जिसके बाद आज (15 अक्टूबर) को उनका ऑफिशियल अकाउंट हैक हो गया।वॉटसन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं। वॉटसन के ट्विटर अकाउंट से इस हैकिंग को लेकर फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया गया है। वॉटसन ने 14 अक्टूबर को इवेंट में शिरकत की और इस दौरान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास को लेकर चल रही चर्चा पर अपना पक्ष भी रखा।
Be the first to comment