इंदौर. तीन दिन पहले रविवार को ट्रैकिंग ग्रुप के साथ भैरव कुंड में तैरते समय लापता हुए पत्रकार शिवम शर्मा का शव मंगलवार को राज्य आपदा आपातकालीन माेचन बल (एसडीईआरएफ) की टीम ने खोज निकाला। रविवार को हुए हादसे के बाद से ही प्रशासन की टीम द्वारा शिवम की खोज की जा रही थी। सोमवार को एनडीआरएफ की विशेष टीम को सूचना दी गई थी। हालांकि मंगलवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने भैरव कुंड में तलाशी अभियान चलाया और शिवम के शव को बाहर निकाला। शव को इंदौर लाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और बॉडी परिजनों को सौंप दी। परिजन शिवम के शव को लेकर शिवपुरी रवाना हो गए है।
Be the first to comment