पुणे. लोनावला में सोमवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में लंगूर घुस आया। उसकी उछल-कूद ने आयोजकों को काफी देर तक तंग किए रखा। वे उसे भगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लंगूर भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। लंगूर की हरकत देख एकबारगी योगी खुद मुस्कुरा दिए।
Be the first to comment