शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें ही दौड़ती दिखाई देगी। इलेक्ट्रिक बसों की पहले किश्त में अबतक 40 बसें मिली है, जिसमें एक चल रही है, जबकि 39 बसों का एक दिन में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। यह सारी बसें 15 अक्टूबर से चालू हो जाएगी। एक दो दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही इंदौर को 100 बसें अतिरिक्त मिलेंगी। 100 बसों का टेंडर गाइडलाइन के तहत निकल दिया गया है और प्री बीड भी हो गई है और समय सीमा में बसे दौड़ना शुरू हो जाएगी। 25 अक्टूबर तक इलेक्ट्रिक बसों की प्री बीड सब्मिशन हो जाएगी। साथ ही पांच से छह माह की समय सीमा में बसे चालू कर दी जाएंगी
Be the first to comment