Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
PM Modi and Chinese President Xi Jinping informal summit ended. During thies PM Modi said We had decided that we will manage our differences prudently and won't allow them to turn into disputes. We will remain sensitive about our concerns and our relationship will contribute towards peace and stability in the world. Chinese President Xi Jinping said really overwhelmed by your hospitality. Me and my colleagues have felt that very strongly. This will be a memorable experience for me and us.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस बार के भारत दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में गर्माहट की नई शुरुआत हुई। शुक्रवार को महाबलीपुरम दौरे के बाद शनिवार पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच कोवलम स्थित फिशरमैन कोव रिजॉर्ट में क़रीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इस बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग का नया दौर शुरू होगा। हमने दोस्तों की तरह बातचीत की और अब बात की पूरी कोशिश होगी कि आपसी मतभेद को हम लोग झगड़े की वजह नहीं बनने देंगे। पीएम ने कहा कि हमारे रिश्ते विश्व में शांति और स्थिरता के उदाहरण हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended