Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Nagaur police three accused arrested revealing the murdered of Rajuram


नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। खुलासा करते हुए मौलासर थाना पुलिस ने राजूराम की पत्नी सरोज, उसके प्रेमी राधाकिशन व साथी छोटूराम को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि ये तीनों मौलासर के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में सरोज ने बताया कि दूध में नींद की गोलियां मिलाकर राजूराम को पिला दी। इसके बाद राधाकिशन व उसका साथी छोटूराम नायक उनके घर पहुंचे और उन्होंने कमरे में सो रहे राजूराम का गला दबाकर हत्या कर दी।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended