कानपुर. यहां अनवरगंज इलाके में गुरुवार को ब्वॉयफ्रेंड के साथ कैब में घूम रही एक महिला को उसके पति ने देख लिया। गुस्साए पति ने सरेराह युवक की पिटाई की। मारपीट बढ़ती देखकर कुछ राहगीर आए और उन्होंने पति को शांत करवा के अलग करवाया। सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला और ब्वॉयफ्रेंड को थाने ले गई।
Be the first to comment