Dussehra और Navratri में दिखा आस्था का संगम, Achanara में अंगारों पर चले भक्त | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Hundreds of devotees visited the embers on Tuesday in the temple of Achanara in Pratapgarh district. Faith and faith were overwhelmed by the burning embers, and people were walking on the seams with great joy and enthusiasm, seeing the mother. Actually, the fame of the temple of Hinglaj, Chamunda and Kalika Tridevi of Achanara in the district extends far and wide.

प्रतापगढ़ जिला स्थित अचनारा के मंदिर में मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चलकर मां के दर्शन किए। दहकते अंगारों पर आस्था और विश्वास भारी पड़ा और लोग बड़े ही मौज और उत्साह से अँगारों पर चलकर मां के दर्शन कर रहे थे। दरअसल, जिले के अचनारा के हिंगलाज, चामुंडा और कालिका त्रिदेवियों के मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।

#dussehra #AchanaraTemple #navratri

Recommended