आनंद महिंद्रा ने शेयर किया जवानों के गरबे का वीडियो

  • 5 years ago
सेना के जवानों का गरबा करते हुए वीडियो वायरल। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर पूछा-How's the Josh। कुछ दिन पहले महिंद्रा ने 'बेस्‍ट डांडिया डैड' के लिए वीडियो मांगे थे। साथ ही उन्होंने बेस्ट एंट्री को अवॉर्ड देने की बात कही थी।

इसके बाद यूजर्स ने उन्हें टैग करके वीडियो भेजना शुरू किए। दीप्ति नाम की एक यूजर ने ये वीडियो महिंद्रा को भेजा। महिंद्रा ने ये वीडियो ट्वीट कर कहा कि इन्हें मेरा सलाम है।

Recommended